Gorakhpur। सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज गोरखपुर 2023-24 में अपना 125वाँ वर्षगाठ मना रहा है। वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का उदघाटन समारोह का आयोजन कालेज असेम्बली हॉल में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि एम0पी0 कन्डोई के द्वारा कार्यक्रम के पश्चात प्रातः 11ः00 बजे क्रिकेट ग्राउण्ड पर अन्तर्महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने मुख्य अतिथि महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि एम0पी0 कन्डोई को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान किया। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा कैप का वितरण किया गया तथा आकाश में अपनी गौरवशाली इतिहास को दर्शाते गुब्बारो को छोड़ा गया।
उद्घाटन मैच सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज और एम0जी0पी0जी0 कालेज के बीच खेला गया जिसमें सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज ने एम0जी0पी0जी0 कालेज को 94 रनों से पराजित कर टूर्नामेन्ट का पहला मैच जीता।
सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 04 विकेट खोकर 199 रनों का स्कोर बनाया। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की तरफ से निखिल दूबे ने सर्वाधिक 91 रन, अंकित राव ने 32 एवं इल्ताफ अहमद ने 19 रनों का योगदान दिया। एम0जी0पी0जी0 कालेज की तरफ से बॉलिंग करते हुए आदित्य सिंह ने 2 विकेट, आयुष एंव अंशुमान ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम0जी0पी0जी0 कालेज की टीम 15 ओवर, 3 गेन्दों में मात्र 105 रन बनाकर आल-आउट हो गयी। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की तरफ से गेन्दबाजी करते हुए धीरज नन्द ने 3 ओवर 3 गेन्दों में 9 रन देकर 6 विकेट चटकाये। अनन्त पाण्डेय 2 विकेट एवं आकाश मिश्रा और निखिल दूबे ने 1-1 विकेट लिये।
आज के मैच में मैन आफ दी मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से निखिल दूबे (91 रन, 1 विकेट) एवं धीरज नन्द (6 विकेट) को एम0जी0पी0जी0 कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष, एसो0 प्रोफेसर डॉ0 महेश यादव द्वारा प्रदान किया गया।
क्रिकेट मैच के समन्वयक प्रोफेसर जेवियर मारिया राज रहे तथा उप-समन्वयक डॉ0 जिलाजीत चौधरी रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 जे0के0 पाण्डेय तथा डॉ0 सुनीता पॉटर ने किया।
प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम एवं दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज के बीच कल दिनांक 12 मार्च, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्रिकेट ग्राउण्ड में खेला जायेगा।