Maharajganj: Road accident in Siswa, tragic death of a bike riding youth
Maharajganj सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर अभी देर शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमडीहा के पास आज देर शाम एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, यह हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, बाइक सड़क पर गिरी हुई थी और युवक के सिर पर गंभीर चोट थी, माना जा रहा है कोई वाहन हादसे को अंजाम देकर फरार हो गया।
मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय रामु चौरसिया निवासी रामकोला जिला कुशीनगर के रूप में हुई है, जो सबया अपने बहनोई नंदू चौरसिया के यहाँ रहता था।
सड़क पर पड़ा था युवक लोग बना रहे थे वीडियो
जो जानकारी मिली उसके अनुसार इस हादसे के बाद युवक सड़क पर पड़ा था और लोग वीडियो बना रहे थे, फोटो खींच रहे थे लेकिन कुछ देर बाद वहा से गुजर रहे दो युवकों ने एंबुलेंस को सूचना दी और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया, मौके पर सिसवा व कोठीभार पुलिस में पहुंच चुकी थी।