December 3, 2024
Gorakhpur- राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर, छठें दिन भाषण, ड्रैपिंग दी साड़ी प्रतियोगिता व पाँचवा आउटरीच कैंप का हुआ आयोजन

Gorakhpur- Seven day special camp of National Service Scheme, speech on the sixth day, draping the saree competition and fifth outreach camp were organized.

Gorakhpur गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर के महिला इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 6 मार्च से 12 मार्च तक किया गया है। शिविर के छठवें दिन आज कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 (श्रीमती) अर्चना श्रीवास्तव तथा फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की सुश्री शबा नाजनीन के नेतृत्व में ‘ड्रैपिंग दी साड़ी’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वयंसेविकाओं ने इसमें विभिन्न प्रदेशों की साड़ी पहनने के ढंग को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कुल 28 स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।

Gorakhpur- राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर, छठें दिन भाषण, ड्रैपिंग दी साड़ी प्रतियोगिता व पाँचवा आउटरीच कैंप का हुआ आयोजन

निर्णायक के रूप में गणित विभाग की प्रोफेसर ई0सी0 दास तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर निधि लाल उपस्थित रहीं । प्रथम पुरस्कार नगमा को द्वितीय पुरस्कार जूली को तृतीय पुरस्कार श्वेता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जे0के0 पांडेय के नेतृत्व मे पियर एजुकेटर ने आउटरीच कैंप में परिवार नियोजन, स्वास्थ्य ,शिक्षा, स्वच्छता, मातृत्व, महिलाओं के अधिकार, पोषण आदि के विषय में जागरूकता फैलाई। बौद्धिक सत्र में पधारे प्रोफेसर शमशाद अहमद खान ने स्वयंसेविकाओं को सफलता के लिए आधा अधूरा प्रयास छोड़कर पूरे मन से प्रयास करने की सलाह दी। ‘इम्पैक्ट आफ सोशल मीडिया ऑन यूथ’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्वयंसविकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Gorakhpur- राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर, छठें दिन भाषण, ड्रैपिंग दी साड़ी प्रतियोगिता व पाँचवा आउटरीच कैंप का हुआ आयोजन

निर्णायक के रूप में डॉ0 शोएब अहमद अंसारी उपस्थित रहें। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नूर फातिमा, द्वितीय पुरस्कार पल्लवी गौतम तथा तृतीय पुरस्कार वारिसा सिद्धिकी को दिया गया। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण का तरीका बताया गया। सायंकालीन अल्पाहार के पश्चात कैम्प फायर के आयोजन के साथ ही आज के कार्यक्रमों का समापन हुआ।
इस अवसर पर यशी श्रीवास्तव, नूर फातिमा, आकांक्षा राय, खुशी सिंह सहित कालेज की सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!