October 11, 2024
Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज मना रहा है 125वाँ वर्षगाठ, पुरानत छात्रों की उपलब्धियों ने कालेज को ऊचाई तक पहुँचाया: सी0ओ0 सैमुएल

Gorakhpur- St. Andrews College is celebrating its 125th anniversary, the achievements of the old students have taken the college to great heights: CO Samuel

Gorakhpur गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज, गोरखपुर 2023-24 में 125वाँ वर्षगाठ मना रहा है। वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का उदघाटन समारोह का आयोजन कालेज असेम्बली हॉल में किया गया।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज मना रहा है 125वाँ वर्षगाठ, पुरानत छात्रों की उपलब्धियों ने कालेज को ऊचाई तक पहुँचाया: सी0ओ0 सैमुएल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैं इस महाविद्यालय का पुरातन् छात्र हूँ और जितना गौरवशाली इसका इतिहास रहा है मैं उसकी भव्यता आज भी महसूस कर रहा हूँ। उन्होने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि इसके गौरव को बढ़ाने का कार्य आपका है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एम0पी0 कन्डोई ने कहा कि इस पूर्वान्चल के आक्सफोर्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और देश-विदेश में फैले हुए इसके पुरातन छात्र विभिन्न पदों को सुशोभित किये हुए है।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज मना रहा है 125वाँ वर्षगाठ, पुरानत छात्रों की उपलब्धियों ने कालेज को ऊचाई तक पहुँचाया: सी0ओ0 सैमुएल

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पुरानत छात्रों की उपलब्धियों ने कालेज को इस ऊचाई तक पहुँचाया है। छात्रों को सम्बोधित करते हुए इन्होने कहा कि कॉलेज का गौरव आपके हाथ में है जैसे पुरातन छात्रों ने इस कॉलेज का नाम रौशन किया है आप भी इसी तरह देश-विदेश में कॉलेज का नाम रौशन कीजिए।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज मना रहा है 125वाँ वर्षगाठ, पुरानत छात्रों की उपलब्धियों ने कालेज को ऊचाई तक पहुँचाया: सी0ओ0 सैमुएल

कार्यक्रम का संचालन 125वें वर्षगाँठ के कार्यक्रमों के समन्वयक प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा ने किया तथा सह-समन्वयक प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 ने वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा तथा कालेज का इतिहास बताया। छात्र-छात्राओं ने प्रो0 अनुग्रह तिवारी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!