Gorakhpur- The seven-day special camp of National Service Scheme Women Unit concluded amidst colorful programs.
Gorakhpur । सेंट एंड्रयूज कालेज गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का औपचारिक समापन रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा किया गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 ओम प्रकाश सिंहने स्वयंसेविकाओं को सप्त दिवसीय शिविर के आयोजन की बधाई दी।
उन्होने कहा कि युवाओं मे मानवता, राष्ट्र प्रेम, सामाजिक न्याय, एवं सामाजिक मूल्यों को आत्मसात कराने का राष्ट्रीय सेवा योजना एक सशक्त माध्यम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो की सामाजिक चेतना को समृद्ध बनाना है। आप अपने व्यक्तित्व का विकास करें और सारे विश्व में शांति का पैगाम दें। उन्होने ‘राष्ट्रीय सेवा योजना के सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की इकाई के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी. ओ. सैमुअल ने स्वयंसेविकाओें का आग्रह करते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में आपको यह अवसर दिया है कि आप अपनी प्रतिभा को समाज के सामने प्रस्तुत करें। सामाजिक कार्याेे के साथ ही साथ अध्ययन के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़े क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति बेहतर जिन्दगी जी सकता है।
विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 62 मायाबाजार गोरखपुर के पार्षद समद गुफरान ने स्वयंसेविकाओं से कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आपने हमारे वार्ड में जो भी कार्य किया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 जे0के0 पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेविकाओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। यशी श्रीवास्तव व आकांक्षा राय को संयुक्त रूप से वर्ष 2023 -24 का सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका का पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज डायरी से प्रार्थना पढ़कर की तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। डॉ0 अर्चना श्रीवास्तव ने वर्ष भर किए गए कार्यों की रिपोर्ट सभा के समक्ष प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रो एस शर्मा, प्रो पी डी सुभाष, प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रो बी डी पी सिंह, प्रो अनंत कीर्ति तिवारी, प्रो अनुग्रह तिवारी, प्रो रविंद्र आनंद, प्रो शमशाद अहमद खान, प्रो जेवियर मारिया राज ,प्रो अनुग्रह तिवारी , प्रो राहुल श्रीवास्तव , प्रो हरिओम, प्रो वी पी श्रीवास्तव प्रो सुषमा जॉन ,प्रो ई सी दास,प्रो निधि लाल , डॉ विकास सरकार,डॉ के डी पांडेय, डॉ जे पी यादव ,डॉ0 श्रीमती सुनीता पॉटर, सुश्री श्वेता जॉनसन,डॉ अजय,डॉ देवेश, डॉ अभिनव, डॉ ए पी उपाध्याय,सहित कॉलेज के अनेक प्राध्यापक तथा स्वयंसेविकायें उपस्थित रहे। प्रातः काल प्रार्थना व योगाभ्यास के पश्चात स्वयंसेविकाएं आउटरीच कैंप के लिए मायाबाजार हरिजन बस्ती की महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा,स्वच्छता आदि पर जागरूक किया तथा बच्चों व महिलाओं के लिए जरूरी सामान कॉपी पेंसिल इत्यादि बांटे।