February 24, 2025
Grand Deepotsav 2022: CM धामी ने द्रोणासागर परिसर में जलाया दीप और 51,000 दीप श्रृंखला प्रज्वलन के बने साक्षी, कहा एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्रोणसागर, काशीपुर में हिन्दू राष्ट्र शक्ति द्वारा आयोजित द्वितीय भव्य दीपोत्सव 2022 ‘एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्वस्ति वाचन के साथ भगवान श्री राम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण का तिलक किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने द्रोणासागर परिसर में दीप जलाया और 51,000 दीप श्रृंखला प्रज्वलन के साक्षी बने

उन्होंने कहा कि भगवान राम वो प्रकाश पुंज हैं, जिसकी ओजस्वी किरणें भारत की महान, सनातन संस्कृति को सदियों से अनुप्राणित करती आ रही है। भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए एक मार्गदर्शिका है, उनकी पुण्य गाथा मानवीय मूल्यों और आदर्शों से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन का प्रत्येक पक्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके जीवन के प्रत्येक घटनाक्रम में मानवीय आदर्श की पराकाष्ठा देखने को मिलती है। सदियां बीत जाने के बाद भी भगवान श्री राम की पावन जीवन गाथा संपूर्ण मानवजाति को प्रेरित करने का कार्य कर रही है।

Grand Deepotsav 2022: CM Dhami lit a lamp in Dronasagar complex and became a witness to 51,000 lamp series lighting, said that one lamp is dedicated to the Lord

उन्होंने कहा की काशीपुर के प्रबुद्ध जनों ने भव्य और दिव्य दीपोत्सव कर अयोध्या के लघु स्वरूप को जीवंत कर दिया है। दीपोत्सव हमारी सनातन संस्कृति की श्रेष्ठता को दिखाता है साथ ही इस तरह के आयोजन से हमारे गांव-देहात की अर्थव्यवस्था का भी सशक्तीकरण होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी संस्कृति को उजागर किए जाने का कार्य चल रहा है, सनातन धर्म की रक्षा एवं उसका प्रचार-प्रसार देश के साथ पूरे विश्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री जी ने माणा की धरती से देशवासियों से आह्वान किया कि जहां भी घूमने जाएं अपने यात्रा खर्च का कम से कम 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर खर्च करें। इस आह्वान से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि माणा गांव को मेरे द्वारा अंतिम नहीं अपितु देश का पहला गांव बताकर संबोधित किया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश का पहला गांव बताया गया। उन्होंने कहा देश का विकास इन गांवों के विकास से शुरू होगा। इस दौरान कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, दीपक बाली, मुकेश कुमार, मेयर श्रीमती उषा चौधरी, भाजपा महामंत्री खिलेंदर चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!