सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर। इमामबाड़ा मुतव्ल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर से जा रहे पवित्र यात्रा हज पर जाने वाले विभिन्न हाजियों को फूल माला पहना कर के बधाई दी एवं उनसे मुल्क में अमन व सलामती की दुआ के लिए अपील किया।
इस अवसर पर हाजी सोहराब खान ने कहा कि हज यात्रा किस्मत वालों को मिलती है सबके हिस्से में यह यात्रा नहीं आती यकीनन आप खुशनसीब हैं जो इस यात्रा पर जा रहे हैं द्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन ने कहा कि हम अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि अल्लाह ताला आप लोगों की हज यात्रा को कुबूल करें और उसकी बरकत से हमारे मुल्क में आपसी भाईचारे को कायम करें।
इस अवसर पर हाजी सोहराब खान,उपाध्यक्ष शकील शाही,मिन्नत गोरखपुरी,हामिद अंसारी,नौशाद खान एडवोकेट,आफताब अहमद आदि मौजूद रहे।