
बरेली। नाग पंचमी के मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया, इस दौरान सांप ने उसके हाथ में डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि रिछोला किफायतुल्ला गांव का रहने वाला युवक 25 वर्षीय जुनैद (25) सांप पकड़ने में माहिर था, रविवार को वह गांव में लगे नाग पंचमी के मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखा रहा था, इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन अस्पताल की जगह घर लेकर चले गए और तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक कराते रहे कि थोड़ी देर बात जुनैद की मौत हो गई।