लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज एक युवक ने जूता फेंका, स्वामी प्रसाद मौर्य यहाँ पिछड़े वर्ग सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे।
युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है उसने जब जूता फेंका तो स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके आसपास खड़े लोगों व सुरक्षाकर्मियों ने सिर नीचे कर लिया और बाल बाल बच गए, इसके बाद युवक को पकड़कर जमकर धुनाई किया गया।
पकड़ा गया युवक आकाश सैनी वकील के भेष में कार्यक्रम में आया था, इस कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी आने वाले थे लेकिन उस वक्त को नहीं पहुंचे थे, पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई है हालांकि पुलिस ने अभी इस घटना के पीछे आरोपी की मनसा का खुलासा नहीं किया है आरोपी से पूछताछ चल रही है।