December 22, 2024
सिसवा में रफ्तार का कहर: लहरिया बाइक सवार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर मे मुख्य सड़क पर आज सुबह तेज रफ्तार लहरिया बाइक सवार ने सड़क के किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर की मुख्य सड़क पर पूरानी निचलौल बस स्टेण्ड मोड़ पर आज सुबह लगभग 10 बजे निचलौल की तरफ से आ रहे बाइक सवार बृजभूषण श्रीवास्तव जो टावर मे कार्य करते है, पुलिस चौकी सड़क की तरफ मुड़ने से पहले बाइक को सड़क के किनारे ही खड़ी हो कर सड़क के दोनों तरफ देख कर जैसे ही बाइक मोड़ना चाहे तभी लहरिया माडल से चला रहे बाइक सवार युवकों ने पीछे से उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, टक्कर इतनी तेज थी कि बृजभूषण सड़क पर ही कुछ दूर जार गिरे।

सिसवा में रफ्तार का कहर

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची सिसवा पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक व बाइक को चौकी लेकर चले गये वही घायल बृजभूषण श्रीवास्तव को सीएचसी पहुंचाया, बाइक से टक्कर मारने वाला युवक नाबालिक बताया जा रहा है।

हेल्मेट ने बचा लिया बृजभूषण को
लहरिया माडल से बाइक चला रहे युवकों के टक्कर से घायल बृजभूषण श्रीवास्तव को पैर में हल्की चोटें आयी है, गनीमत रहा कि इन्होने हेल्मेट पहन रख्ी थी, और बाल-बाल बच गये, प्रत्यदर्शियों के अनुसार जिस तरह युवकों ने बाइक से टक्कर मारी और बृजभूषण कुछ दूर जा गिरे ऐसे मे ंहेल्मेट नही रहता तो कुछ कहा नही जा सकता कि क्या हो सकता है, लेकिन आज हेल्मेट से सुरक्षित बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!