December 21, 2024
Royal Enfield बुलेट को टक्कर देने के लिए आई Honda की Retro classic, कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

एक्टिवा स्कूटी बनाने वाली कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में Royal Enfield की बुलेट (Bullet) को टक्कर देने के लिए अपनी CB350 रेट्रो क्लासिक (CB350 retro classic) लॉन्च की है। इसकी शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है।
Honda ने शुक्रवार को अपने यह मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी। वाहन बनाने वाली कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स DLX और DLX Pro में लॉन्च किया है। DLX Pro की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये है।

Royal Enfield बुलेट को टक्कर देने के लिए आई Honda की Retro classic, कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

कितने सीसी का है इंजन ?
इस मोटरसाइकल में 346cc का इंजन दिया गया है। यह सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 21bhp और 29Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 5-स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही इसका इंजन BSVI OBD2-B मानक के अनुरूप है, जबकि इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल भी है।
कितने रंग में आएगी ?
नई होंडा सीबी350 प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन जैसे पांच रंगों में उपलब्ध होगी।
बता दें कि होंडा CB350 की मार्किट में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से टक्कर है जिसकी शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है।

Royal Enfield बुलेट को टक्कर देने के लिए आई Honda की Retro classic, कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

क्या है खास ?
होंडा की CB350 का डिज़ाइन इसकी प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic) और बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) के मिश्रण जैसा दिखता है। हालांकि, यह बाइक हर पहलू में होंडा है।
मोटरसाइकिल में एक नए डिजाइन वाले टैंक के साथ नई सीट और एक पीशूटर एग्जॉस्ट है, जो इसे एक रेट्रो क्लासिक लुक देता है। वहीं, एलॉय व्हील से लैस टायरों में आगे और पीछे की तरफ दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक मिलती है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर भी शामिल हैं।
कैसे कर सकते हैं बुक ?
कंपनी के अनुसार, नई होंडा CB350 को देशभर के किसी भी बिगविंग डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!