December 22, 2024
सिसवा में पुलिस ने अवैध गांजा के साथ युवक को पकड़ा, भेजा जेल

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा पुलिस ने बिहार के युवक को 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ पड़कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनरुद्ध कुमार क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय के नेतृत्व में दिनांक 19-09-2023 की शाम 06:20 बजे कोठीभार पुलिस द्वारा रेलवे मालगोदाम के पास से विपिन बरई पुत्र मनोज बरई निवासी ग्राम सोनखर, पंचायत मोहल्ला शिवपुर कॉलोनी, थाना रामनगर, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार के पास से कुल 02 किलो, 100 ग्राम अवैध गांजा दो बण्डल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 374/23, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल विजयपाल सिंह, कांस्टेबल इमरान अहमद, कांस्टेबल शेषनाथ कुशवाहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!