November 29, 2024
Central Vista के तर्ज़ पर बनेगा यूपी में नया विधान भवन, जाने कब रखी जाएगी आधारशिला

लखनऊ। दिल्ली में बने नवनिर्मित संसद भवन की तर्ज़ पर अब यूपी में भी नए विधान भवन बनाने की योजना पर विचार चल रहा है, दारुल शफ़ा और आस पास के क्षेत्रों को मिलाकर नए भवन का निर्माण Central Vista के तर्ज पर किया जायेगा, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को नए विधानसभा की आधारशिला रखी जा सकती है,

नए विधान भवन बनाने के लिए करीब 3 हज़ार करोड़ रुपया की लागत आएगी। वर्ष 2023-24 के बजट में टोकन के तौर पर पचास करोड़ का प्रावधान भी किया जा चुका है। योगी सरकार का लक्ष्य 18वीं विधानसभा का कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो सके, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है।

नया विधानसभा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इसकी बिल्डिंग भूकंप रोधी,इकोफ्रेंडली बनाई जाएगी। नया विधान भवन की डिजाइन बेहदखास होगी और इसे इस तर्ज पर बनाया जाएगा कि पूरे देश में इसकी मिसाल दी जा सके। विधानसभा का विस्तार करने के लिए लोग भवन के पीछे दारुल शफ़ा के पुराने भवन को ढहाया जाएगा और आसपास की जमीनों को शामिल किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!