सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, सिसवा खुर्द सिसवा बाजार में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शकुंतला पाल ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया एंव परेड किया साथ ही सरस्वती वंदना, आई लव माई इण्डिया, मेरा देश मेरा मुल्क, देश रंगीला, माँ तेरी चुनरिया लहराई एंव ऐ मेरे वतन के लोगो जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Independence Day 2023 : Presentations of Manmohan programs at Sterling Public School on 77th Independence Day
इस दौरान प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने आजादी के लिए देशभक्तों के संघर्ष,त्याग एंव बलिदान के बारे में बताया तथा बच्चों को ईमानदार एवं देश भक्त बनने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बच्चो को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी तथा उनकी प्रस्तुति पर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में संजय सिंह, आलोक, संतोष, अफजल खान, शिवकुमार, भुवनेश्वरी, शिवशंकर, भारती, उमेश यादव, सत्या, अमित आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।