
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर आज देर दोपहर तेज रफतार बाइक सवार युवकों ने दूसरे बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया, इस हादसे में दो लोग घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर सिसवा नगर पालिका के अमडीहा पंडित पुर के पास आज देर दोपहर सिसवा की तरफ से पंडित पुर जा रहे 35 वर्षीय अशोक पुत्र चन्द्रिका प्रसाद की बाइक को सामने से आ रही तेज रफतार बाइक जिस पर तीन युवक सवार थे जोर दार टक्कर मार दिया, इस हादसे में जहां अशोक घायल हो गये वही तीन युवकों में 20 वर्षीय सुमित पुत्र धर्मपाल निवासी कारीडिहा थाना कोठीभार भी घालय हो गये।
इस हादसे के समय ही सबया में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से सिसवा नगर पालिका वापस आ रहे अपर उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी महेन्द्र प्रताप व एडवोकेट विजय कुमार जायसवाल मौके पर रूक कर तत्काल घायलों को टेम्पों से सिसवा पीएचसी भेजवाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।