कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा में अपने नाना के घर रह रही 7 वर्षीय परी पुत्री संजू आज शनिवार को सड़क पार कर रही थी की तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल अवस्था मे उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर की चपेट में कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी है।