IPL Sugar Mill Siswa– सिसवा बाजार-महराजगंज। सहायक चीनी आयुक्त गोरखपुर नीलू सिंह की जांच टीम द्वारा आईपीएल चीनी मिल सिसवा का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें खांडसारी निरीक्षक विजय प्रशांत बाकेगंज खीरी व उज्जवल नारायण सिंह नकहा खीरी जो गन्ना आयुक्त लखनऊ द्वारा नियुक्त की गई है सिसवा चीनी मिल गेट के कांटा नंबर 3 व 4 ट्रॉली, ट्रक ग्रॉस व खाली को चेक किया गया जो सही पाए गए।
वही निरीक्षण के दौरान चीनी मिल में गन्ना लाने वाले किसानों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगाई गई साथ ही किसानों से वार्ता की जिसमें किसानों ने चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में संतुष्टि जाहिर करते हुए चीनी मिल स्टाफ की तारीफ की।
इस दौरान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह, उप प्रबंधक वीकेंड राणा, गेट इंचार्ज शैलेश राव उपस्थित रहे।