December 23, 2024
खड्डा पुलिस ने 2.90 किलो अवैध गांजा किया बरामद, एक गिरफ्तार

खड्डा– कुशीनगर। खड्डा पुलिस ने आज रविवार को 2 किलो, 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेजा।

खड्डा पुलिस ने 2.90 किलो अवैध गांजा किया बरामद, एक गिरफ्तार

खड्डा थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल धीरज कुमार राव व कांस्टेबल शैलेश यादव की टीम ने आज रविवार को भान अली पुत्र नैमुलहक सा0 बसहीया,,थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम (कुल कीमत लगभग ₹58000) के साथ गिरफ्तार कर खड्डा थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 273/23, धारा 8/20 छक्च्ै ।ब्ज् के तहत न्यायालय भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!