November 30, 2024
Kothibhar Breaking: कोठीभार - गंडक नदी में बालू की हो रही थी अवैध खनन, छापेमारी में पकडेे गये प्रधान पति, मामला दर्ज

Kothibhar Breaking सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के रानीपुर मझौवा गांव के पास छोटी गंडक नदी में बालू की हो रही तस्करी की सूचना पर बीती रात हुई छापेमारी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पकड़े गये, पुलिस इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर बालू तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में कोठीभार थानाक्षेत्र के रानीपुर मझौवा गांव के समीप छोटी गंडक नदी में हो रहे अवैध बालू खनन की सूचना पर बीती शनिवार की रात 8 बजे नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, खनन निरीक्षक अजीत कुमार, कोठीभार थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय मय पुलिस बल के साथ छापेमारी किया।

Kothibhar Breaking – Illegal mining of sand was taking place in Gandak River, Pradhan’s husband caught in raid, case registered

Kothibhar Breaking

इस दौरान नदी से निकल गए भारी मात्रा में बालू बगल में रखें मिले, पुलिस ने मौके से ग्राम प्रधान पति पुजारी यादव को गिरफ्तार कर लिया।

Kothibhar Breaking

इस मामले में कोठीभार पुलिस ने खनन निरीक्षक महाराजगंज के तहरीर पर प्रधान पति पुजारी यादव पुत्र सुखराज यादव निवासी ग्राम रानीपुर थाना कोठीभार के विरुद्ध खान एवं खनिज ( विकास एवं विनियमन ) अधिनियम 1957 की धारा 21( 4 ), सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 और 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!