चंडीगढ़। पुलिसकर्मी व अधिकारी सोशल मीडिया अकाऊंटस पर वर्दी सहित फोटो अब न डालें, क्यों कि इसके लिए विभाग ने वर्दी सहित फोटो न लगाने की हिदायतें जारी की है, इतना ही नही अगर डाला है तो उसे तुरन्त प्रभाव से हटा दिया जाए।
कमाडैंट 7वी-बन पीएपी जालंधर छावनी के दफ्तर द्वारा एक पत्र जारी करते हुए पंजाब पुलिस के जवानों व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी मुलाजिम या अधिकारी ने अपनी या फिर अपने किसी आफिसर की वर्दी पहने फोटो अपने व्हाटसअप अकाऊंट, फेसबुक अकाऊंट, इंस्टाग्राम अकाऊंट, ट्विटर या फिर किसी यू टयूब चैनल पर लगाई हुई है तो उसे तुरन्त प्रभाव से हटा दिया जाए।
पत्र में जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर वर्दी सहित फोटो नहीं लगाएगा, यदि इस प्रति कोई कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।