September 13, 2024
नशे में धुत्त लड़की ने बीच सड़क किया हंगामा, पुलिस ने बेसुध हालत में लड़की को पहुंचाया अस्पताल

जालंधर। शहर में देर रात नशे में धुत्त लड़की ने खूब ड्रामा किया। उक्त लड़की बीच सड़क हंगामा कर रही थी, जिसके बाद मोहल्ला वासियों ने उसे काबू कर लिया।

रिक्शा चालक प्रवेश कुमार का कहना है कि उक्त लड़की कभी ई रिक्शा में बैठकर बस स्टैंड जाने को कहती तो कभी फिर से उसी जगह वापस ले जाने को कहती और लड़की इतने नशे में थी कि उससे रिक्शा पर बैठा भी नहीं जा रहा था, जिसके बाद वह रिक्शा की बैटरी कम होने के चलते अपने घर ले आया। लेकिन लड़की ने उसके परिवार वालों से भी हाथापाई शुरू कर दी, जिसके बाद 112 पर काल की गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना नं. 7 की पुलिस मौके पर पहुंचे और बेसुध हालत में लड़की को अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!