December 22, 2024
कोठीभार पुलिस ने सिसवा में पकड़ा बाइक चोर को, चोरी की बाइक बरामद

सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार पुलिस से बाकइ चोरी होने के 24 घंटे में अंदर ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दोपहर स्टेट तिराहे के पास से बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनरुद्ध कुमार क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोठीभार सुनील कुमार राय के नेतृत्व में आज दिनांक 22.09.2023 को मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुआ कि कल दिनांक 21.09.2023 को जो मोटर साइकिल चोरी हुई थी उसको सम्भवतः साहरुख अंसारी उर्फ लड्डू पुत्र मजीबुल्ला को सीसीटीवी फुटेज में है, मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल स्टेट तिराहा सिसवा बाजार पहुंचकर उसे पकड़कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम साहरुख अंसारी उर्फ लड्डू पुत्र मजबुल्ला निवासी ग्राम कुईया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष बताया एवं मोटर साइकिल के बारे में पूछताछ करने पर मोटर साइकिल को बरामद हुआ। साहरुख अंसारी उर्फ लड्डू उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।

बरामदगी
01 अदद मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0 राजीव कुमार तिवारी, हे0का0 ध्रुव नरायण सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!