January 15, 2025
Kushinagar: अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से मासूम बच्ची घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

तरयासुजान-कुशीनगर। पुलिस विभाग के लिए आज बड़ी दुःख की खबर है, यहां तैनात एक हेड कांस्टेबल की आज सुबह आकस्मिक मौत हो गई, जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर है, हेड कांस्टेबल की मौत की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल नंदकुमार का आज गुरुवार की सुबह हृदयघात से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व ही तबीयत खराब हुई थी इसके बाद डॉक्टर से दिखाया गया, नंदकुमार प्राइवेट आवास लेकर रहते थे और आज सुबह अचानक हृदयघात से उसकी मौत हो गई, जबकि उनके सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इनके निधन की जानकारी मिलते ही विभाग में शोक की लहर दौड़ हो गई, नंदकुमार मूल रूप से बलिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!