March 29, 2024
शिलापट्ट पर नाम न होने से नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने DM को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज। पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंता सिंचाई, जल निगम एवं अन्य विभाग सभी कार्यदायी संस्था से जिला पंचायत क्षेत्र में कार्य हो रहा है लेकिन कार्य पर लगने वाले शिलापट्ट पर जिला पंचायत सदस्यों का नाम अंकित न होने से नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में लिखा है कि जिला पंचायत सदस्य जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री के समक्ष सदन के माध्यम से अपनी बात रखी थी कि जिले में जितने भी कार्यदायी संस्थाएं हैं जिला पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है, शिलापट्ट पर सदस्य जिला पंचायत का नाम अंकित कराने के लिए पत्रांक के द्वारा प्रभारी मंत्री जी को सौंपा गया लेकिन अभी भी जिला पंचायत क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी हो या ग्राम अभियंता या सिंचाई विभाग हो या किसी अन्य विभाग का हो, क्षेत्र में कार्य कराया जा रहा है उसमें प्रभारी मंत्री के आदेश के बावजूद भी जिला पंचायत सदस्यों का नाम अंकित नहीं किया जा रहा है, तथा जनपद में जिला पंचायत क्षेत्र में पानी की टंकी लग रही है पूरे ग्राम सभा की सड़कों को तोड़ कर के छोड़ दिया जा रहा है जैसे ग्रामसभा बरवां चमईनिया, भवलिया, नारायणपुर, रामपुर बलडीहा, ब्लाक घुघली, इसी प्रकार जिले के समस्त ब्लॉक में कार्य किया गया है, टेंडर में भी क्षति किए हुए कार्य को भी पूर्ण किया जाना है।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान शंकराचार्य पटेल, सद्दाम खान, त्रिभुवन वर्मा, राहुल शर्मा, इस्तखार टुनटुन, मनीष, अमित सहित कई जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!