December 22, 2024
Kushinagar- पुलिस ने अंतर प्रांतीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

Kushinagar- Police arrested inter-provincial vehicle thief, recovered 5 stolen motorcycles.

Kushinagar कुशीनगर। तरयासुजान पुलिस ने अंतर प्रांतीय वाहन चोर को गिरफ्तार करते उसके निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है, गिरफ्तार वाहन चोर गोपालगंज बिहार का रहने वाला है।

Kushinagar- पुलिस ने अंतर प्रांतीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व क्षेत्राधिकार जितेंद्र सिंह कालरा की नेतृत्व में थाना तरयासुजान पुलिस की टीम ने अंतर प्रांतीय वाहन चोर अंकित कुमार शाही पुत्र तेज बहादुर शाही, निवासी बल्थरी, थाना कुचायकोट, जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया, इसकी निशानदेही पर पांच आदत चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

Kushinagar- पुलिस ने अंतर प्रांतीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

पंजीकृत अभियोग मुकदमा
अपराध संख्या 440/2030 धारा 41, 411, 414, 420, 473 भादवि0 थाना तरयासुजान, जनपद कुशीनगर।
बारामदगी का विवरण
हीरो स्प्लेंडर रंग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर BR29 A9483, डिस्कवर काला रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर BR28 J3484, सुजुकी ZERO ONE नीला रंग बिना नम्बर प्लेट, हीरो स्प्लेंडर प्लस काला रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर UP57 U7073, सुपर स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट।

अनावरित अभियोग
मुकदमा अपराध संख्या 424/23 धारा 379 भादवि0 थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, मुकदमा अपराध संख्या 439/ 23 धारा 379 भादवि0 थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर, मुकदमा अपराध संख्या 267/23 धारा 379 भादवि0 थाना मुफसिन जिला बेतिया बिहार, मुकदमा अपराध संख्या 157/23 धारा 414/ 418 भादवि0 थाना बैरिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, उप निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!