October 11, 2024
Kushinagar- पुलिस ने पिकअप सहित 38 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद, अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

Kushinagar – Police recovered 38 boxes of English liquor along with pickup, interstate liquor smuggler arrested.

Kushinagar कुशीनगर। पडरौना पुलिस ने पिकअप वाहन से फर्जी नम्बर प्लेट बदल कर तस्करी कर ले जायी जा रही 38 पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल क्लासिक विस्की) ब्रांड (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये) के साथ 2 अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Kushinagar -पुलिस ने पिकअप सहित 38 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद, अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 1117/2023 धारा 60/72 EX ACT व 419, 420 IPC
गिरफ्तार
नागेन्द्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह व सरवन सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासीगण परसौली रमाइन थाना चौबिया, जनपद इटावा
बरामदगी
38 पेटी में कुल 1824 पाउच व्हिस्की शराब 180ML प्रत्येक ( रॉयल क्लासिक विस्की) ब्रांड ( कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये),
महिंद्रा इंट्रा पिकअप (बिना नम्बर प्लेट के) अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये।

Kushinagar- पुलिस ने पिकअप सहित 38 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद, अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना, उप निरीक्षक अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी सिधुआ थाना कोतवाली पडरौना, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!