November 30, 2024
Maharajganj- SP डॉ. कौस्तुभ की बड़ी कार्यवाही, 3 उ0नि0 सहित 53 पुलिसकर्मी लाईन हाजिर

Kushinagar: Superintendent of Police started transfer express, 7 inspectors and one sub-inspector were transferred from here to there.

Kushinagar कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक ने बीती रात कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथ निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक का तबादला किया जिसमें तीन निरीक्षकों को पुलिस लाइन से नई तैनाती मिली तो वही एक उप निरीक्षक को पुलिस लाइन बुला लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए तबादले में निरीक्षक अनिल यादव को सेवरही से नेबुआ नौरंगिया, निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव को रविंद्रनगर धूस से रामकोला, निरीक्षक अरविंद यादव को तमकुहीराज से कोतवाली पडरौना, निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह को नेबुआ नौरंगिया से कसया, निरीक्षक जितेंद्र टंडन को पुलिस लाइन से तमकुही राज, निरीक्षक मनमोहन मिश्र को पुलिस लाइन से खड्डा, निरीक्षक अवधेश उपाध्याय को पुलिस लाइन से बिशनपुरा व उप निरीक्षक दयाशंकर यादव को अहिरौली बाजार से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!