Lok Sabha Elections 2024- Know when the list of BJP candidates can be released
Lok Sabha Elections 2024 नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री निवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की करीब छह घंटे तक चली बैठक में 21 राज्यों की लोकसभा की 300 सीटों पर उम्मीदवारो का पैनल तैयार कर लिया गया है।
इस बैठक में पंजाब, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गठबंधन पर बातचीत तय होने तक उम्मीदवार घोषित नहीं करने का फैसला किया गया है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections की अधिसूचना जारी होने से पहले शुक्रवार या शनिवार को सौ से अधिक उम्मीदवारों की सूची और 10 मार्च तक करीब 250 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये जा सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा यूपी में सहयोगी दलों ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा (एक सीट), अपना दल (दो सीट), निषाद पार्टी (एक सीट) और रालोद (दो सीट) को छह सीटें देने पर सहमत हो गई है।