Maharajgaj। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज शनिवार की दोपहर नौतनवा से ठूठीबारी मार्ग पर स्थित बरगदवा थाना क्षेत्र के पड़ियातल मंदिर परिसर में बने एक कक्षीय पुलिस सहायता केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
पुलिस सहायता केंद्र के बनने से जहां इस मार्ग से चलने वालों को के साथ ही रमगढ़वा, सिहाभार, डगरुपुर, खैरहवा जंगल , आदि गांवों को पुलिस सुरक्षा में सहूलियत मिलेगी।
उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बूथ पुलिस तैनात रहेगी जिससे देर रात्रि मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों कों सुरक्षा मिलेगी।
इस दौरान थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र देव सिंह ,उपनिरीक्षक इम्तियाज खां, उपनिरीक्षक आरएन मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल इंद्रेश यादव, कांस्टेबल अमन कुमार,अमित वर्मा, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि बरगदवा मनौअर अली, पप्पू यादव, इंद्रजीत, अखिलेश मद्धेशिया, बृजेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, महंत सिंह, दिनेश रौनियार सहित तमाम सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।