सिसवा बाजार-महराजगंज। नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका सिसवा में आज सबया में कार्यकर्त्ता सम्मलेन किया, सम्मेलन में 25वार्डाे से सभासद के प्रत्याशी और अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाने मुहल्ला मुहल्ला जाकर सदस्य्ता ंचलाने, जन समस्याओ को लेकर आंदोलन करने, पार्टियों की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता शम्भु सरण गुप्ता ने की, बैठक के मुख्य अतिथि रामकुमार पटेल, संचालन जाहिद अली ने किया।
बैठक में राधेश्याम यादव, डा एसएस पटेल, डा, एल बी, पटेल, खुर्शीद, मु0आरिफ, अफरोज अंसारी, अवध खरवार, शादाब आलम, इनामल्लह, रहमत अंसारी, अहमद खान, रामध्यान, माधव शर्मा, इशहाक सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।