January 13, 2025
Maharajganj: जनपदीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ, 20 नवम्बर2022 को होगा समापन

सिसवा बाजार,-महराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ बापू शताब्दी इंटर कालेज जहदा में आयोजित हुआ। जिसका समापन 20 नवम्बर2022 को होना सुनिश्चित है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य व विशिष्ठ अतिथि निचलौल एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्र, डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते दीप प्रज्वलन किया, गाइड द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ततपश्चात प्रार्थना व ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ, सभी अतिथियों को विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्काउट गाइड ने सीओ निचलौल को मार्च पास्ट कर सलामी दी। वही जिला सचिव संजय मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन किया। सीओ ने कहा यह संस्था समाजसेवी है बच्चे अनुशाषित है जितनी सराहना की जाय कम है
एसडीएम सत्य प्रकाश ने कहा यह कार्यक्रम देखकर काफी अच्छा है स्काउटिंग से बच्चे अनुशाषित है जनपद में अपना योगदान हमेसा देते।

हेडक़वाटर कमिश्रर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से समाज मे अपना योगदान देती है, और इस जनपद के बच्चे राष्ट्रीय ही नही अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवा देकर जनपद के नाम रोशन करते है।
स्काउट गाइड रैली में जनता इंटर कालेज, चोखराज इंटर कालेज, जेके मन्स्टेसरी घुघली, एस एस इंटर कालेज कर्मही, साधु सरण भरद्वाज इंटर कालेज, राधा कुवारी इंटर कालेज, जी जी आईसी नौतनवा समेत 16 विद्यालय से 27 टीम लगभग 600 स्काउट गाइड प्रतिभाग किये है। कार्यक्रम का संचालन उमेश गुप्ता ने किया।

जनपदीय समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम, पूर्व मुख्यउक्त ज्योतिष मणि त्रिपाठी, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट राम नरायन खरवार, डीओसी गाइड अदिति उपाध्याय, एडीओसी स्काउट शशांक गुप्त डीटीसी दीनदयाल शर्मा, प्रशिछक संजय भारती, सोनू नायक, रितिक अग्रहरी, रोहन यादव राजन विश्वकर्मा सीमा मौर्य, पूजा पटेल, केशव तिवारी, उदय प्रकाश मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, समेत सैकड़ो प्रशिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!