सिसवा बाजार-महराजगंज। नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर दो सालों तक यौन उप्तीड़न किया और गर्भवती होने पर जब मामला खुला तो पीड़िता कोठीभार पुलिस के पास न्याय के लिए पहुंची लेकिन न्याय नही मिला और आज लड़की को रास्ते से हटाने के लिए लड़के के परिजनों द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास किया गया, यह आरोप खुद पीड़ित लड़की का है, लड़की की हालत चिन्ताजनक है और उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को गांव का ही एक नाबालिक लड़का शादी का झांसा देकर पिछले दो सालों से यौन उत्पीड़ कर रहा था, यह मामला उस समय खुला जब नाबालिक लड़की गर्भवती हो गयी, परिजनों ने जब इस मामले में न्याय पाने के लिए कोठीभार पुलिस न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने कार्यवाही न कर मामले को रफा-दफा करना शुरू कर दिया, यह मामला 10-03-23 का है, इस के बाद पीड़िता महराजगंज पुलिस अधिक्षक के पास 20-03-23 को न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने लिखा है कि कोठीभार पुलिस ने सादे कागज पर दस्खत करवाते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
पीडिता की मां का आरोप है कि कोठीभार पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाना ले गयी और कार्यवाही के नाम पर शांती भंग की धारा में चालान कर मामले को दबाने का काम किया।
पुलिस की कार्यवही न करने से पीड़ित लड़की आज लड़के के घर गयी कि लड़के के परिजनों ने पकड़ कर रास्ते से हटाने के लिए जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिसके बाद लड़की भागते हुए अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दिया, इधर जहरीला पदार्थ खाने से लड़की की हालत खराब हो रही थी ऐसे में पीड़िता की मां ने डायल 112 व एम्बुलेंस को सूचना दिया।
एम्बुलेंस पीड़िता को लेकर सिसवा सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पहुंची जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गयाा, जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार लड़की की हालत चिंताजनक है और जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल
नाबालिक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दो सालों तक यौन उत्पीड़क करना और गर्भवती होने के बाद जब मामला खुला और पीड़िता कोठीभार पुलिस के पास पहुंची तो उसे आज तक न्याय नही मिला, आखिर पुलिस न्याय करने में यहां कयों पीछे रही, सवाल तो हल्का के दरोगा व पुलिसकर्मीयों पर भी उठ रहा है कि वह मामले को मैनेज करने का खेल खेल रहे थे जिससे लड़के के परिजनों का हौसला बुलंद था जिस वजह से आज लड़की को रास्ते से हटाने के लिए जहरीला पदार्थ खिलाया गया।