सोनौली-महराजगंज। सोनौली डिपो के संविदा का चालक सोमवार आज दूर संचार विभाग के टॉवर पर चढ़ गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल मय पुलिस फोर्स पहुंच गये, बड़ी मान-मनौव्वल के बाद चालक टॉवर से नीचे उतरा, फिर कोतवाल उसे लेकर रोडवेज डिपो के एआरएम के पास गए, जहां एआरएम की बातों से संतुष्ट होने के बाद चालक वापस काम पर लौटा।
मिली जानकारी के अनुसार सोनौली कस्बा निवासी अख्तर रोडवेज में संविदा पर चालक पद पर तैनात है, आज सोमवार की सुबह वह ड्यूटी पर पहुंचा तो पता चला कि बस चलाने के दौरान डीजल निर्धारित औसत से अधिक खर्च हुआ, ऐसे में जारी गाइड लाइन के अनुसार उसके मानदेय से करीब पांच हजार रुपया काट दिया गया, जिससे नाराज होकर चालक दूर संचार विभाग के टॉवर पर चढ़ गया, जिसके बाद टावर के नीचे भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने के बाद सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह चालक अख्तर मान-मनौव्वल के बाद नीचे उतरा, उसके बाद कोतवाल चालक को लेकर सोनौली डिपो के एआरएम नंदकिशोर चौधरी के पास गए।
एआरएम ने बताया की डीजल का कम औसत देने की वजह से विभागीय गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई हुई है, जो पैसा कट गया है उसे वापस नहीं दिलाया जा सकता लेकिन आगे इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि किसी भी कर्मी का नुकसान नहीं हो पाए।
एआरएम ने सभी चालकों को दिशा निर्देश दिया कि वह सभी डीजल औसत के मानक पर खरा उतरें, बस में कोई तकनीकी खामी हो तो उसे डिपो से दुरुस्त करा लें।