Maharajganj: 14 policemen including Sadar Kotwal present in line, know what is the matter
Maharajganj महाराजगंज। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सदर कोतवाल सहित 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है, इस के पीछे कथित रूप से एक भाजपा नेता पर हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में पुलिस की लापरवाही माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, मनीष कुमार गौड़, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, धनंजय यादव को कोतवाली से हटकर पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया है।
चर्चाओं के अनुसार अधीक्षक के इस कार्रवाई के पीछे पिछले दिनों नगर में एक भाजपा नेता पर हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में पुलिस की लापरवाही बताई जा रही है।