Maharajganj। दैनिक भास्कर अखबार के बैनर तले 5 दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आज मुख्यालय में समापन हुआ।
आपको बता दे भारत नेपाल सीमा पर सातवे चरण में लोकसभा का चुनाव होने वाला है, जहा अभी भी ग्रामीणों में शिक्षा का अभाव देखने को मिलता है जिसको लेकर दैनिक भास्कर अखबार की टीम ने जिलाधिकारी अनुनय झा के दिशा निर्देश में 5 दिवसीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन शुरू किया।
जिसके क्रम में नगर पालिका सिसवा , अंतराष्ट्रीय सीमा बॉर्डर सोनौली, नगर पंचायत परतावाल , पनियरा , फरेंदा, के बाद आज स्वीप नोडल अधिकारी/जिलाविद्यालय निरीक्षक अमर नाथ राय, एसडीएम सदर रमेश कुमार के अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा द्वारा मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस दौरान गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स और महाराणा प्रताप इंटर कालेज के स्कूली बच्चों ब नगर पालिका परिषद के कर्मचारी समेत नगर के युवाओं ने जागरूकता अभियान में बढ़चढकर हिस्सा लिया।
वही रैली में पूर्व डायरेक्टर भारत स्काउट्स गाइड्स दिल्ली हरिश्चंद श्रीवास्तव ने बताया की मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया, अखबार को बधाई , लोकतंत्र के इस पर्व पर हम सभी को बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए, वही लीडर ट्रेनर स्काउट्स सुरेश तिवारी ने बताया मतदान हमारा अधिकार है, जिससे हम अधिकार को न भूले, वही निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा की जनपद के प्रत्येक विधान सभा में अखबार ने प्रशासन का सहयोग करते हुए लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया इसके लिए पूरी टीम को बधाई।
इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव, प्रभारी शत्रुंजय सिंह, संदीप निगम, उमेश चौरसिया, इनामुलाह खान, ओंकार पटेल, कृपा शंकर योगी, पूर्व डायरेकर भारत स्काउट गाइड दिल्ली हरिश्चंद श्रीवास्तव, एलटी स्काउट्स सुरेश तिवारी, एएलटी स्काउट्स उमेश कुमार गुप्त, हरि प्रकाश सहित एनसीसी व नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।