Maharajganj- Annual day was celebrated with great enthusiasm in Suffa Public School, children’s programs enthralled.
Maharajganj सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के मस्जिद टोला स्थित सुफ्फा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान बच्चे और बच्चियों ने तमाम कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया, जिसकी उपस्थित लोगों ने जम कर सराहना की।
स्थानीय नगर की मस्जिद टोला बड़ी मस्जिद के बगल में स्थित सुफ्फा पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना गुफरान अहमद बस्तवी व मुफ्ती मुतिउर्रहमान गोरखपुरी नदवी रहे।
इस कार्यक्रम में क्लास 5 के तलहा खान ने तिलावत कलाम पाक किया, मोहम्मद अयूब ने नात शरीफ पेश की, इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों ने तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देख मौजूद लोगों ने जमकर सराहना किया।
इस दौरान मुफ्ती मोतिउर रहमान ने कहा कि आज ज्यादा ज्यादा स्कूल और कॉलेज खोलने की जरूरत है और इस्लामी संस्थाओं की मदद करें, मौलाना गुफरान साहब ने जोर दिया कि हम अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाये और आला तालीम याफ्ता बनाए, आखिर में खादिमें इदारा उमर फारूक नवदी ने अपने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और प्रोग्राम के समापन का ऐलान के साथ दुआ की दरखास्त की, कार्यक्रम का संचालन मुनीर अहमद कासमी ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में हाजी सिब्गत अली (अमजद अली मेमोरियल ट्रस्ट), कामरान अहमद (नाजिम मदरसा सआदतुल उलूम सिसव), अब्दुल हमीद परासिया, जिकरुल्लाह प्रधान प्रतिनिधि कुइयां, डॉक्टर इमरान अहमद, हाफिज तालिब, मोहम्मद तौकीर अहमद, अशरफ सिद्दीकी के साथ सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।