November 30, 2024
Maharajganj- चौबे वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन, होनहार विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित

Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के पकड़ी चौबे मे स्थित चौबे वर्ल्ड स्कूल मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह मे देश के भविष्य एवं विद्यालय के होनहार विद्यार्थियो को शील्ड एवं मेडल के द्वारा सम्मानित किया गया।

Maharajganj- चौबे वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन, होनहार विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित
चौबे वर्ल्ड स्कूल

समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन एवं समारोह के मुख्य अतिथ राजेंद्र चौबे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस समारोह मे प्रत्येक क्लास के टॉप थ्री स्टूडेंट्स को शील्ड एवं मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सबसे अधिक उपस्थित, अनुशासन एवं खेल-कूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
शैक्षणिक-वर्ष 2023-24 के लिए अनुष्का गुप्ता, राम सुधारे चौहान, अयान अंसारी, अनुप्रिया शर्मा, अब्दुल शमी, राम प्रवेश, फिजा खातून, आयत, अनमोल प्रजापति, अंकित गुप्ता एवं आदित्य यादव को विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र चौबे द्वारा अपने-अपने कक्षा में प्रथम स्थान पाने के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में कक्षा में द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को चौबे वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत चौबे एवं चौबे वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक प्रशांत चौबे द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ सबसे अधिक उपस्थिति में राज विश्वकर्मा और आकृति चौधरी को, अनुशासन में आंचल जायसवाल और जैस्मिन को, एवं खेल-कूद, रंगोली इत्यादि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के संचालक संतोष तिवारी एवं अध्यापक-गण द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापक-गण एवं अभिभावक-गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!