July 27, 2024
Maharajganj: बरगदवा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर को, चोरी की छः बाइक बरामद

बरगदवा-महाराजगंज Maharajganj। बरगदवा पुलिस भारत नेपाल सीमा से एक वाहन चोर को पकड़ा, उसकी निशानदेही पर चोरी की छः मोटरसाइकिलें बरामद कर बड़ी सफलता पायी है, बरामद मोटरसाइकिल में दो मोटरसाइकिल पर नम्बर कुछ और था लेकिन चेचिस नम्बर को ई चालान एप्प पर चेक करने पर पता चला उसका मोटरसाइकिल का नम्बर कुछ और है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन ब्रज के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बरगदवा के नेतृत्व में हमराही पुलिसकर्मियों के साथ रवाना होकर रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में चकरार एसएसबी रोड पर था, तभी बरगदवा बाजार की तरफ से आता हुआ एक मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया, हमराही पुलिसकर्मियों के रोकने पर वाहन घुमाकर भागने लगा, पुलिसकर्मियों की मदद से घेर घार कर मौके पर पकड़ लिया गया, पूछताछ करने पर एक मोटरसाइकिल UP53 EC1742 बरामद हुई, वाहन को ई चालान एप्प पर चेक किया गया तो विकेश साहनी पुत्र गोबर, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर के नाम से दिखा रहा था, वही इस संबंध में मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सका, ई चालान एप्प पर स्वामी पर बात करने पर जानकारी हुई कि मोटरसाइकिल चोरी की है।

पकड़े गये मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम अब्दुल गनी पखिया पुत्र ईसूक पखिया, थाना नवल परासी, जनपद नवल परासी, राष्ट्र नेपाल बताया, वही कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है, पांच मोटरसाइकिल चोरी कि मैं अन्य स्थान पर छिपाकर रखा हूं, आरोपी की निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल नो मेस लैंड के पास पिलर संख्या 508/13 से बरामद की गई, जो गोरखपुर, कुशीनगर आदि जनपदों से चुराई गई है।
इस बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 107/2023 धारा 411, 413, 419, 488 भादवीo पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय किया गया।

बरामद वाहन
UP53EC1742 हीरो स्प्लेंडर रंग काला वाहन, UP53DY1583 हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला, UP57BF5592 हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला, UP 57AF0374 हीरो स्प्लेंडर प्रो, लू36प8254 सुपर स्प्लेंडर इस नंबर वाहन के चेचिस नंबर को ई चालान ऐप के माध्यम से जांच किया गया तो सही नंबर UP42AN6081 था, UP55R7115 सुपर स्प्लेंडर इसके चेचिस नम्बर को ई चालान ऐप माध्यम से देखा गया तो सही नंबर UP53AV0144 था।

आपराधिक इतिहास
मु0आ0स0 107/2023, धारा 411,413,419,488 भादवि0, थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज, मु0अ0स0 110/2023, धारा 379 भादवि0, थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर, मु0अ0स0 293/2023, धारा 379 भादवि0, थाना गुलहरिया, जनपद गोरखपुर, मु0अ0स0 344/2023, धारा 379 भादवि0, थाना गुलहरिया, जनपद गोरखपुर।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज, कां0अमन सिंह, कां0प्रहलाद यादव, कां0सुनील कुमार, कां0 रोहित कुमार थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!