October 30, 2024
Maharajganj Breaking- कलयुगी मॉ ने अपनी दो बेटियों की गला रेत की हत्या, फिर महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास

Maharajganj Breaking- Kaliyugi mother murdered her two daughters by slitting their throats, then the woman attempted suicide

Maharajganj Breakingनिचलौल– महराजगंज। निचलौल में आज एक कलयुगी मॉ ने अपनी दो बेटियों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया, इसके बाद अपने हाथ ही नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया, दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है वही महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थानाक्षेत्र अन्तर्गत घोडहवा कस्बा निचलौल वार्ड नं0-06 निवासी साक्षी विश्वकर्मा पत्नी अमन विश्वकर्मा उम्र लगभग 34 वर्ष ने अपने दो लडकीयो अपेक्षा उम्र लगभग 08 वर्ष व आरोही उम्र लगभग 03 वर्ष को धारदार हाथियार से कथित गला रेत कर हत्या कर दी तथा खुद अपने हाथ का नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया, यह घटना आज दोपहर लगभग 3ः30 बजे ही है।

Maharajganj Breaking- कलयुगी मॉ ने अपनी दो बेटियों की गला रेत की हत्या, फिर महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने साक्षी को घायल अवस्था में सदर अस्पताल महराजगंज लाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो द्वारा बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
दोनो लडकियो का शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है, साक्षी दो बेटियों के साथ घर पर अकेले रहती थी पति पंजाब रहकर कमाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!