December 23, 2024
Maharajganj Breaking: शादी की आड़ में 1.60 लाख में बेच दिया नाबालिक लड़की को, पुलिस ने आरोपी महिला व कतिथ पति को किया गिरफ्तार

सिसवा बाजार-महाराजगंजनाबालिग बच्चियों को हरियाणा सहित तमाम बड़े शहरों में पैसे की लेकर शादी के नाम पर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, कोठीभार पुलिस ने नाबालिक को शादी कराने वाली महिला सहित उसके कथित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं सूर्यबली मौर्य क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना कोठीभार के उप निरीक्षक विजय कुमार यादव मय हमराही कांस्टेबल सुनील कुमार गुप्ता, महिला कांस्टेबल मुनीशा प्रजापति द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 170 /23 धारा 363 366, 376, 370 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट भादवि की पीड़िता तथा आरोपी की तलाश बरामदगी के क्रम में रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर थाना घुघली के घुघली चौराहे पर पहुंचकर आरोपी प्रेम प्रकाश पुत्र भीमसेन निवासी 231/4 कृष्ण कॉलोनी थाना सिटी पुलिस स्टेशन जनपद भिवानी हरियाणा के व महिला आरोपी सती देवी पत्नी जसपाल निवासी पूरब टोला सोहरौना, थाना खड्डा कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि पीड़िता घर से नाराज हो कर चली गई थी जिसकी मुलाकात सती देवी से घुघली में हुई जो घुमाने के बहाने भिवानी लेकर चली गई वहा पीड़िता की शादी प्रेम प्रकाश से करा दी तथा जिसमें सती देवी को करीब 1लाख 60 हजार रुपए मिले, जिसमें दोनो के सम्बंध भी बने, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!