December 22, 2024
Maharajganj : Siswa में फिर होने से बचा बड़ा हादसा, बिजली के खंभे से टकराई गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, आपूर्ति बाधित

Maharajganj: Major accident averted from happening again in Siswa, sugarcane laden tractor-trolley collides with electric pole, supply disrupted

Siswa Bazar-Maharajganj। सिसवा नगर में आज सुबह फिर एक बार बड़ा हादसा होने से बच गया, नगर के अमरपुरवा तिराहे के पास आज सोमवार की सुबह गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली 11 हजार की सप्लाई वाले बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे बिजली का खम्भे के साथ ही 11 हजार केवीए का तार टूटकर सड़क पर गिर गया, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

Maharajganj : Siswa में फिर होने से बचा बड़ा हादसा, बिजली के खंभे से टकराई गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, आपूर्ति बाधित
Siswa Bazar-Maharajganj

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के मुख्य सड़क पर अमरपुरवा तिराहे पर आज सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली 11 हजार केवीए की तार वाली बिजली के खम्भे से टकरा गयी, जिससे न केवल बिजली का खम्भा टूट गया बल्कि उस पर लगे 11 हजार केवीए के तार भी टूटकर सड़क पर गिर गये, गनीमत रहा का कोई बड़ा हादसा नही हुआ।

Maharajganj : Siswa में फिर होने से बचा बड़ा हादसा, बिजली के खंभे से टकराई गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, आपूर्ति बाधित
Siswa Bazar-Maharajganj

11 हजार के केवीए के खम्भे व तार टूट जाने से पूरे नगर के साथ नार्थ गंडक, पीटी डब्लू और निचलौल फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, वही तीन घंटे बाद नार्थ गंडक, पीटीडब्लू व निचलौल फीडर की आपूर्ति बहाल हो गई, लेकिन सिसवा नगर की आपूर्ति शाम 6 बजे समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो सकी थी।
इस सम्बंध में अवर अभियंता आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि तार गिरने से सप्लाई बाधित हुई है।, बिजली कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। जल्द आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Maharajganj : Siswa में फिर होने से बचा बड़ा हादसा, बिजली के खंभे से टकराई गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, आपूर्ति बाधित

ओवर लोड ट्रलियां बन चुकी है खतरा
सिसवा नगर मे सड़कों पर दौड़ रही गन्ने व बगास से भरी ओवरलोड ट्रालियां खतरे कम नही है, यह मौत बन कर दौड़ रही है, अभी दो दिन पहले ही मुख्य सड़क पर गोपाल नगर के पास बगास से भरी ओवर लोड़ ट्राली दोपहर मे एक मकान पर रूक गयी और पलटते-पलटते बची, ऐसे में अधिकारी अगर ओवरलोड़ दौड़ रही ट्रालियों पर कार्यवाही नही करते तो किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!