September 13, 2024
Gorakhpur News- शब्दों की बगिया किताब का हुआ लोकार्पण, देर रात तक चला पुस्तक विमोचन कार्यक्रम

Gorakhpur News- Shabdon Ki Bagiya book launched, book release program continued till late night

Gorakhpur। गोरखपुर शहर के एक स्थानीय होटल में युवा कवि एवं लेखक रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला की पुस्तक शब्दों की बगिया Garden of Words का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदांत जैन, सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव, जनार्दन सिंह ,आमोद राय ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि आज के युवाओं के हाथों में चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता निहित है उसी क्रम में रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला का यह प्रयास सराहनीय है।

Gorakhpur News- शब्दों की बगिया किताब का हुआ लोकार्पण, देर रात तक चला पुस्तक विमोचन कार्यक्रम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि उत्कर्ष शुक्ला ने जिस तरह से रचना की है उनकी रचनाओं को मैं स्वर प्रदान करूंगा आशीर्वाद वचन देते हुए सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि उनकी किताब युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगी।
रुद्रा उत्कर्ष शुक्ल के बड़े भैया आदर्श शुक्ला जी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्ति किया, कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया, इस अवसर पर युवा कवि गौतम गोरखपुरी, मिन्नत गोरखपुरी, उत्कर्ष पाठक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्वेता सिंह विशेन,आशिया गोरखपुरी आदि को सम्मानित किया गया ।

Gorakhpur News- शब्दों की बगिया किताब का हुआ लोकार्पण, देर रात तक चला पुस्तक विमोचन कार्यक्रम

इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद, एडवोकेट अनीश, प्रो. आमोद राय, कल कुमार मिश्रा, डॉक्टर योगेश पाल, जान प्रताप सिंह, मनोज कुमार, शाहिद,एकता उपाध्याय, प्रशांत, प्रोफेसर जनार्दन सिंह, दीप कुमार शर्मा, प्रमोद तिवारी, दीक्षा शर्मा, कनक, हरी अग्रवाल, विजय श्रीवास्तव, ,सविता रानी सिंह, आशीष रूंगटा, प्राची पांडे ,चंदन मिश्रा, फजल, पन्नेलाल पासवान, सिद्धांत रावत, गुरचरण प्रजापति आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम के संयोजक आदर्श शुक्ला ने सभी के प्रति धन्यवाद कि आप किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!