पनियरा-महाराजगंज। सब्जी बेचने के लिए थोक मंडी में आए एक बाइक सवार फिसल जाने से बुरी तरह घायल हो गया, इस घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पनियारा में लगने वाली सब्जी की थोक मंडी में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत रामपुर के खाले टोला निवासी 45 वर्षी जयराम पुत्र विश्वनाथ बाइक से सब्जी लेकर मंडी में पहुंचा की इसी दौरान अचानक वह फिसल गया और बाइक सहित गिर गया।
इस घटना में बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद वहां मौजूद लोग अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई, इसके बाद उसके शव को घर पहुंचाया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंडी में बाइक फिसल जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।