District Athletic Meet organized, district team will go to Gujarat
Maharajganj। जिला एथलेटिक्स संघ महाराजगंज के तत्वाधान में दो दिवसीय जूनियर जिला एथलेटिक मीट का आयोजन स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम महाराजगंज में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंदर 16 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता एथलेटिक्स की विधा में आयोजित हुई।
अंडर 14 में आयु वर्ग में विभिन्न इवेंट आयोजित किए गए जिसमें 60 मीटर दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, बैक थ्रो, शॉट पट जैसे इवेंट इस आयु वर्ग के लिए संपादित किए गए, वही अंडर 16 बालक बालिका वर्ग में 60 मीटर की दौड़ 80 मीटर की हर्डल दौड़, 600 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पट और जैवलिन थ्रो आयोजित हुए, इसी आयु वर्ग में पेंटाथलान के लिए 60 मीटर दौड़, 80 मीटर की हार्डल, लंबी कूद और गोला फेक तथा 600 मीटर की दौड़ संपादित की गई ।
बताते चलें गुजरात में आयोजित होने वाले 19वीं अंतर्जनपदीय जूनियर एथलेटिक्स नेशनल मीट के लिए इसी आयोजन से खिलाड़ियों का चयन भी होना है जो आगामी 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महराजगंज जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी, हीरामन चौरसिया, दिवाकर विश्वकर्मा, मनीष तिवारी, अजय कुमार, अभय साहनी, राजू कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संघ के सचिव अमित कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होनें ने कहा चयनित टीम की सूची अति शीघ्र जारी की जाएगी प्रतियोगिता में सैकड़ो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रमुख रूप से अंकिता कुमारी, प्रिया राजभर, अनमोल विश्वकर्मा, अभिषेक, शिवम जायसवाल, मोहम्मद अफरैन, शाहिद ख्वाजा, विक्की गुप्ता, रिंक यादव, प्रिया पांडे, विजय यादव, विशाल राजभर, साहेब अली, संदीप यादव, मुस्कान, काजल, अंशिका आदि ने बतौर खिलाड़ी इस जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभा किया।