November 30, 2024
Kaushalya Humanity Foundation की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने जरूरतमंदों की करी मदद

मध्य प्रदेश। पन्ना जिला के पवई तहसील के अंतर्गत समाज सेविका अर्चना सिंगरौल ने बच्चों को टोपा,चप्पल, नमकीन और बिस्कुट देकर उनके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर अर्चना सिंगरौल ने कहा Kaushalya Humanity Foundation का कार्य गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, विधिक सहायता, स्वयं सहायता समूह गठन करना, बैंक से लिंकेज करना ऋण उपलब्ध कराना उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना उनके उत्पाद की मार्केटिंग बिक्री करना आमदनी में बढ़ोतरी करना, उन्हें हस्त निर्मित हस्तकला उत्पादों को बड़े मॉल, बाजार, हॉट प्रदर्शनी मेलों में बिक्री हेतु पहुंचाना।

सामाजिक विकास के लिए पुस्तकालय वाचनालय व्यायामशाला अस्पताल तथा प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल उच्च माध्यमिक इंटर एवं एमपी बोर्ड महाविद्यालय अभियांत्रिकी कॉलेज मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सेवा केंद्र हॉस्पिटल नृत्य नाट्स गीत एवं संगीत शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र सामाजिक शिक्षा केंद्र प्राविधिक शिक्षा केंद्र आवासीय विद्यालय निराश्रित सेवा केंद्र अनाथालय वृद्धा मूक-बधिर अनाथालय दिव्यांगजन विकास केंद्र छात्रावास पशु अस्पताल गौ सेवा सदन गौशाला सांस्कृतिक केंद्र कुटीर उद्योग प्रौढ़ शिक्षा केंद्र अनौपचारिक शिक्षा केंद्र कृषि विज्ञान शिक्षा केंद्र आदि की स्थापना करना एवं इनका संचालन करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!