निचलौल-महाराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली राजेन्द्र प्रसाद तारा चंद महाविद्यालय में समापन किया गया, इस अवसर पर एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र गौतम, तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि राम दरस चौधरी परियोजना निदेशक व वरिष्ठ पत्रकार शत्रुंजय सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 25 नवंबर 2024 को किया गया, वही 27 नवम्बर को इसका भव्यता के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गाइड द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।
प्रातः बेला में सर्व धर्म प्रार्थना व झंडारोहण के बाद जिले के समस्त विद्यालयों के स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा सिग्नलिंग प्रतियोगिता के बाद स्काउटगाइड द्वारा सामाजिक रीति रिवाजों का प्रदर्शन किया गया। जिसका मूल्यांकन अतिथियो द्वारा किया गया। उसके बाद संस्था के द्वारा रैली की आख्या प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र गौतम ने कहा स्काउट गाइड से अनुशासन कर्तव्य निर्वहन और देश प्रेम की सीख मिलती है, स्काउट गाइड आपदा और किसी भी बड़े आयोजनों एवम अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है।
वही तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउटिंग जीने की कला सिखाती है बच्चे अनुशाषित होते जो नए समाज का निर्माण सुचारू रूप से करते है । उसके बाद मुख्यातिथि जिला सचिव व जिला कमिश्नर ने विजेता टीम को सम्मानित किया।
विजेता टीम में ब्लाक बेसिक स्काउट व गाइड में पहला स्थान, जे०के० मांटेसरी घुघली, तहसील जूनियर स्काउट में आचार्य बलदेव इण्टर कालेज भुवानी व गाइड में श्री बजरंगी सिंह इण्टर कालेज घुघली को पहला स्थान प्राप्त हुआ।
तहसील सीनियर में किसान आदर्श इण्टर कालेज बेलवा वही गाइड में आचार्य बलदेव इण्टर कालेज भुवानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ, वही नगर जूनियर स्काउट ओर गाइड का खिताब लगातार हर वर्ष की भांति चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज सिसवा बाजार को पहला स्थान प्राप्त किया। वही नगर सीनियर सीनियर स्काउट महराजगंज इण्टर कालेज व गाइड में राजकीय कन्या इण्टर कालेज नौतनवा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
जिला सचिव संजय मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया, और सभी यूनिट लीडर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालक ए एल टी उमेश कुमार ने किया, रैली 45 विद्यालय से 44 टीम में लगभग 1000 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान जिला कमिश्नर वयस्क संसाधन हरिश्चंद श्रीवास्तव, जिला कमिश्नर गाइड नीलम त्रिपाठी, डीटीसी दिनदयाल शर्मा, जिला मौसम, शशांक गुप्ता, प्रधानाचार्य शिवा जी सिंह, संजय भारती, केशव तिवारी, सुरेश तिवारी, परमानंद पांडेय, राजन विश्वकर्मा, देवानंद भारती, ऋतिक अग्रहरी, रोहन यादव, अटल सिंह, रिया जायसवाल समेत अन्य स्टाफ अनेक विद्यालय के प्रवन्धक मौजूद रहे।