November 28, 2024
Siswa Bazar- सेंट जोसेफ स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में आयोजित सीनियर ग्रुप कबड्डी प्रतियोगिता में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को 37-17 के बड़े अंतर से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में व्हाइट हाउस के खिलाड़ियों ने खेल के हर पहलू में अपनी दक्षता और कौशल का परिचय दिया।
टीम के प्रमुख खिलाड़ी कविश राजा, कविश केडिया, नसीम, प्रिंस चौधरी, आयुष सिंह, आयुष दुबे, आदित्य चौधरी और ऋषिराज ने अपने खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सामूहिक रणनीति, अनुशासन और आत्मविश्वास ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। उनके शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Siswa Bazar- सेंट जोसेफ स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त

मैच के बाद व्हाइट हाउस के इंचार्ज सतीश तिवारी, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, अनूप रौनियार, स्नेहा श्रीवचन और श्रुति ने बच्चों को जीत की हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सह-संचालक रिबन जोसेफ ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने और प्रदर्शन सुधारने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। व्हाइट हाउस की यह जीत विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Siswa Bazar- सेंट जोसेफ स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, प्रेम सागर चौबे, मुन्ना पांडे, धनंजय कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र, अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, प्रदीप रौनियार, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, अमृता पाठक, मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता, मनोरमा जायसवाल, अनूप रौनियार, वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, दीपु सर, सतीश सर, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, अशोक पांडे, सिनसी पीटर, ए०बी०वाई० सर, नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, श्रूति, स्नेहा, बिंसी चाको व मनोज सहित विद्यालय के तमाम छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!