December 22, 2024
Maharajganj: कॉलेज के लिए निकला छात्र वापस नहीं पहुंचा घर, मिले तो इस नम्बर दे सूचना

सिसवा बाजार-महराजगंज Maharajganj। कोठीभार थानाक्षेत्र के चैनपुर से सिसवा एक इण्टर कॉलेज में पढ़ने के लिए निकला 14 वर्षीय इंद्रजीत वापस घर नही पहुंचा, इस मामले में कोठीभार पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर इंद्रजीत की तलाश शुरू कर दी है।

Maharajganj: कॉलेज के लिए निकला छात्र वापस नहीं पहुंचा घर, मिले तो इस नम्बर दे सूचना

कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम चैनपुर निवासी विनोद भारती ने कोठीभार पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनका 14 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत सिसवा नगर के एक इण्टर कालेज में कक्षा 9 का छात्र है, 12 सितम्बर की सुबह 7 बजे अपनी साइकिल से स्कूल बैग के साथ निकला लेकिन वापस घर नही लौटा, हमने अपने सगे संबंधियोंमें पता किया तथा कई जगहों पर ढूंढा व पूछताछ किया किन्तु उसका कही पता नही चला, इंद्रजीत सफेद शर्ट तथा खाकी कलर का पैंट व काला जूता पहने हुए है।

कोठीभार पुलिस ने इस मामले में गुमशुदा का मामला दर्ज कर इंद्रजीत की तलाश शुरू कर दी है, वही जगह-जगह पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें इंद्रजीत के मिलने पर परिजन के मोबाइल नम्बर 8177080781, 8935018081, क्षेत्राधिकारी निचलौल 9454401426 व प्रभारी निरीक्षक 9454403902, 7786909995 पर सूचित करने की अपील की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!