July 27, 2024
सिसवा में पहल संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान, साईकिलों में लगाई गयी लाइटें

Special campaign under road safety was run by Pahal organization in Siswa, lights were installed in bicycles.

सिसवा बाजार-महराजगंज। पहल संस्था द्वारा सिसवा बाजार के स्टेट चौक पर सड़क सुरक्षा के ऊपर अभियान चलाया गया। इसमें आने जाने वाले लोगो को जानकारी को लिखित रूप में देने के साथ साथ नियमों को समझाया गया। विशेष रूप से साईकल से चलने वाले लोगो के साईकल मे निःशुल्क लाइट भी संस्था के सदस्यों द्वारा लगवाया गया । 50 से अधिक साईकल चालको के साईकल में लाइट की व्यवस्था किया गया । किसी भी प्रकार की लाइट न होने के कारण बहुत अधिक मात्रा में दुर्घटना होती है । साईकल चालको के अलावा उनके बचाने के प्रयास में दूसरे चालको के साथ भी हादसे होते रहते है ।

सिसवा में पहल संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान, साईकिलों में लगाई गयी लाइटें

संस्था के संस्थापक एवं सचिव डॉ पंकज तिवारी जी द्वारा बताया गया यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और आने वाले समय मे जानवरो के मार्ग मे आ जाने के कारण होने वाली दुर्घटना से बचाव हेतु कार्य करने पर है । इसके अंतर्गत जानवरो के विशेष अंगों पर रेडियम लगाना सम्मिलित है इससे जानवरो की सुरक्षा और सड़क चालको की सुरक्षा हो सकेगी । आयोजन मे मदिरा पान करके गाड़ियों के चलाने से होने वाली दुर्घटना के बारे में भी बताया गया ।

सिसवा में पहल संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान, साईकिलों में लगाई गयी लाइटें

पहल संस्था बहुत लंबे समय से इस तरह के समाजिक कार्यों को करती आ रही है जिसमे मुख्य रूप से बालिकाओ को निःशुल्क शिक्षा, कैंसर पीड़ितो को आर्थिक मदद, 10 से अधिक बार रक्तदान शिविर का आयोजन, अनाथाश्रम के अलावा कारागार एवं वृद्धाश्रम में सहयोग, नशामुक्ति जागरूकता अभियान, जरूरतमंद लोगों के मध्य कंबल वितरण जैसे बहुत से कार्य करती आ रही है । इन्ही कर्याे की वजह से भारत सरकार एवं अन्य कई संस्थाओ द्वारा संस्था को सम्मानित किया गया है ।

सिसवा में पहल संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान, साईकिलों में लगाई गयी लाइटें

इस जागरूकता अभियान में संस्था के अध्यक्ष पं. अवशेष चौबे, सचिव डॉ पंकज तिवारी, ओ ए जोसफ, विवेक चौरसिया, गोविंद सोनी, शिवजी सोनी, आलोके शर्मा, सत्यप्रकाश तिवारी, सोमनाथ चौरसिया, रोशनी केसरी, शुभ्रा सिंह जयसवाल, डॉ. प्रभात अग्रवाल, पूनम प्रभा सोनी एवं अन्य नगर के गणमान्य लोगो के साथ भाजपा नेता धीरज तिवारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

सिसवा में पहल संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान, साईकिलों में लगाई गयी लाइटें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!