July 27, 2024
Maharajganj : स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इण्टर कालेज और चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महाराजगंज के तत्वाधान में 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के पहले दिन दोनो विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा झंडारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य गजानंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्काउटिंग ऐसी संस्था है जो विश्व के 216 देशों में संचालित हो रही है, इसी क्रम में अपने वहा के स्काउट गाइड जनपद ,मंडल ही नही देश के विभिन्न प्रांतों में अपना परचम लहरा रहे है, स्काउट गाइड निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा समाज में निरंतर देता है।

Maharajganj: Three day first and second step training camp of Scout Guide was organized

Maharajganj- Scout Guide

वही मृगेंद्र सिंह ने कहा स्काउट गाइड अनुशासन सिखाता है जिसमे बच्चे आगे बढ़कर देश व समाज में सेवा देते है। शिविर के पहले दिन प्रशिक्षको द्वारा स्काउट गाइड क्या है, झंडारोहण, प्रार्थना, मार्च पास्ट जैसे इत्यादि विषयो की जानकारी दी गई।

Maharajganj- Scout Guide

कार्यक्रम में जिला संगठन कमिश्नर स्काउट राम नारायण खरवार, प्रशिक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, केशव प्रसाद तिवारी, सोनू नायक, उदय प्रकाश मिश्रा, रोहन यादव, अरविंद दुबे, परमानंद पांडेय, सतेंद्र सिंह, गोविंद मणि त्रिपाठी समेत अन्य स्काउट गाइड मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!